राजनीति में आने का आसान तरीका

-सबसे पहले तो अन्ना हज़ारे जैसा कोई इंसान ढूंढे जिसे ये ना पता हो कि वो करना क्या चाहता है।

-कोई मुद्दा ढूंढ लें जैसे कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी।

-कुछ लोगों को इकठ्ठा करना होगा और मुझे स्वराज्य चाहिए, मैं हूँ अन्ना लिखी/छपी टोपी पहना कर रामलीला मैदान में खड़ा कर दें।

-आपके कपड़े पुराने ढ़ीले होने चाहिए, पैर में सिर्फ़ चप्पल सस्ती वाली।

-नारा लगाए, शोर मचाये। थोड़ा तमाशा करना होगा। भूख हड़ताल का ड्रामा कर पाए तो बेहतर है।

-जब लोग जुड़ने लगे तो बच्चों की कसम खा ले कि कभी राजनीति में नहीं आऊँगा। फिर धीरे आए पर्चा भर दें। लोगो को बताएं आपके पास राजनीति के अलावा और कोई विकल्प नही बचा।

-गंदगी साफ़ करने के लिये गंदा होना पड़ता है। ऐसे कुछ भारी भारी पंक्ति रट लें।

-फिर कुछ भी आम, इमली, कांदा, सूपड़ा, नींबू मिर्ची पार्टी का नाम रख लें।

बन गई पार्टी .....आ गए राजनीति में! 😀

धन्यवाद🙏
श्री राम
Reactions

Post a Comment

0 Comments